Adityapur IOC Monsoon Football Fever: आइओसी पैट्रोल पंप पर चार्जिंग पॉइंट, सीएनजी की सुविधा जल्द होगी शुरू, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, डूरंड कप मानसून फुटबॉल फीवर स्कीम की शुरुआत की
Adityapur (अदित्यपुर): जमशेदपुर समेत आसपास के सभी क्षेत्रों में जल्द ही इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर सीएनजी रिफिलिंग ,इलेक्ट्रॉनिक चार्जर की सुविधा उपलब्ध होगी. यह बाते इंडियन ऑयल कार्यकारी निदेशक सह राज्य प्रमुख बिहार एवं झारखंड संजीव कुमार चौधरी ने आदित्यपुर आशिना फ्यूल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर कही.
इंडियन ऑयल कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार चौधरी शनिवार शाम आशिना फ्यूल एंड सर्विस सेंटर में आयोजित डूरंड कप मानसून फुटबॉल फीवर स्कीम लॉन्चिंग करने पहुंचे थे. इस मौके पर इन्होंने फ्यूल सेंटर में बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया. उन्होंने बताया कि इंडियन ऑयल हाइड्रोजन बेस फ्यूल के क्षेत्र में भी काम कर रही है जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे. बताया कि वर्तमान में एक्स्ट्रा ग्रीन एवं एक्सपी 95 फ्यूल की बेहतरीन सुविधा इंडियन ऑयल पंप पर उपलब्ध है. इस मौके पर रांची डिवीजन कार्यालय सेल्स हेड पंकज कुमार ने बताया कि डूरंड कप के तहत मानसून फुटबॉल फीवर स्कीम के तहत ग्रीन एवं एक्सपी 95, फ्यूल 250 रुपए के भरवाने पर लकी ड्रा कूपन प्राप्त होगा. जिसके तहत प्रत्येक सप्ताह एवं एक मेगा ड्रा होगा। यह स्कीम 27 जुलाई से 31 अगस्त तक सभी इंडियन ऑयल पंप पर उपलब्ध होगी.
इस मौके पर आशिना फ्यूल सेंटर की डीलर आरती कुमारी, सीनियर मैनेजर रिटेल सेल्स तरण अग्रवाल, संजोग कुमार, मुकेश कुमार ,राकेश कुमार, मनोज कुमार समेत क्षेत्र के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप डॉलर मौजूद थे.