Adityapur: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में गठित उद्यमी संगठन इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म्स आर्गेनाइजेशन “इसरो” के गठन के बाद पहले कार्य समिति की बैठक और कमेटी का विस्तार सोमवार शाम आदित्यपुर में किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन शामिल हुए।

ये भी पढे: Adityapur industrial problems: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को लेकर “इसरो” प्रतिनिधिमंडल जियाडा रिजिनल डायरेक्टर से मिला

कार्यक्रम में जियाडा क्षेत्रीय निदेशक को सम्मानित करते अध्यक्ष रूपेश कतरियार
इसरो कार्य समिति पहली बैठक के दौरान कमेटी विस्तार किया गया जिसमें अध्यक्ष रूपेश कतरियार, महासचिव संदीप मिश्रा, कोषाध्यक्ष उत्तम चौधरी, उपाध्यक्ष अशोक सिंह, अशोक सत्पथी, मनोज कुमार,समीर सिंह व विकास गर्ग, सचिव विनय सिंह, अमलेश झा ,इंद्रजीत सिंह सोखी, राजीव शुक्ला, पंकज झा व सौरभ चौधरी कुमार विवेक, पंकज कुमार,राजेंद्र मोदी, राजेश्वर जायसवाल, शशि सिन्हा, गौतम महापात्रा, सौरभ दास को कार्यकारिणी में शामिल किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रूपेश कतरियार ने कहा कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के छोटे उद्योगों की आवाज इसरो बन रही है। अब तक 300 से भी अधिक नए सदस्यों को जोड़ा जा चुका है. आगे आने वाले दिन में यह आंकड़ा दोगुना होगा. इन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में बड़े उद्योगों के समस्याओं को उठाने के लिए कई संगठन है। लेकिन छोटे उद्योगों की समस्या को उठाने वाले संगठन की कमी थी लिहाजा इसरो का गठन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जियाड़ा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन ने कहा की वर्तमान में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में कई सक्रिय उद्यमी संगठन है जिनके बीच कार्य को लेकर द्वंद है। यह अच्छी बात है उद्यमियों के संगठन से औद्योगिक संरचना को गति मिल रही है। प्रेम रंजन ने कहा कि दशकों से आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग संचालित करने वाले उद्यमियों के सेकंड जेनरेशन को भी सशक्त होकर औद्योगिक विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा। औद्योगिक क्षेत्र के मूलभूत समस्या और विकास के संबंध में इन्होंने बताया कि उद्योग विभाग सभी जर्जर सड़कों का जल्द टेंडर निकालकर कायाकल्प करेगी ।बताया कि औद्योगिक क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण सड़कों का सिंगल बीडिंग होने के चलते टेंडर रद्द हुआ है। जबकि कुछ एक मामलों में टेक्निकल खामी के चलते भी टेंडर नहीं हो सका है लेकिन इसे जल्द पूरा किया जाएगा।
140 बार रक्तदान करने वाले उद्यमी अरुण पाठक को सम्मानित करते क्षेत्रीय निदेशक
बकाया इंटरेस्ट और ईएम पार्ट 2 पर ठोस निर्णय जल्द
कार्यक्रम में उद्यमियों को संबोधित करते हुए ज़ियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन ने कहा कि 2004 उधोगों के लंबित इंटरेस्ट मामले में व्याप्त कुछ विसंगतियों को जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा। वहीं इन्होंने बताया कि उद्योगों से संबंधित डीओपीपी, ईएम पार्ट 2 पर भी ठोस निर्णय लिया जायेगा जिसका लाभ यहां के उद्यमियों को मिलेगा. इन्होंने कहा कि जियाडा मुख्यालय रांची होने के बाद प्रमुख कार्य मुख्यालय स्तर पर निर्णय बाद किये जा रहे हैं. जिसके कारण कार्यों में कुछ विलंब होता है .लेकिन इसे अपने स्तर पर दूर करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं. कार्यक्रम में संरक्षक मंडली में अशोक चौधरी, अमित राय, अरुण तिवारी ,काशीनाथ सिंह, एन के सिंह , लक्ष्मण राय आदि मौजूद थे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version