1

इसरो के जीएसटी सेमिनार में उद्यमियों ने बढ़ चढ़कर दिखायी सहभागिता

Adityapur :आदित्यपुर में इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म्स ऑर्गनाइजेशन (इसरो)  के द्वारा जीएसटी पर एक विशेष सेमिनार आयोजित किया। जिसमें जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने उद्यमियों को जीएसटी के बदलाव और समाधान के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

सेमिनार में जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर अवधेश कुमार मेहरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. वहीं सेमिनार में आदित्यपुर सर्कल के असिस्टेंट कमिश्नर जॉर्ज सिन्हा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।सेमिनार में हाल के दिनों में स्क्रैप बिक्री से जुड़े महत्वपूर्ण बदलावों और एमनेस्टी स्कीम की बारीकियों पर चर्चा की की गई। जहां असिस्टेंट कमिश्नर जॉर्ज कुमार सिन्हा ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उद्यमियों को जीएसटी के बारीकियां के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर अवधेश कुमार मेहरा ने बताया कि जीएसटी प्रक्रिया को काफी सरल किया गया है। उद्यमियों को बताया गया कि वे कैसे जीएसटी का लाभ ले सकते हैं। इन्होंने कहा कि कुछ एक मामलों में सर्वर की समस्या आती है। जो नेटवर्क पर आधारित होता है, अन्यथा पोर्टल पर जीएसटी फाइलिंग समेत सभी प्रक्रिया सरलता पूर्वक उपलब्ध है।

विभागीय अधिकारियों के साथ तालमेल बिठाकर औद्योगिक क्षेत्र का करेंगे विकास : रूपेश

कार्यक्रम में मौजूद इसरो के अध्यक्ष रूपेश कतारियार ने कहा कि आयोजित सेमिनार में उद्यमियों ने अपनी बढ़-चढ़कर सहभागिता दिखाई है। जिससे साबित होता है कि इसरो संगठन छोटे उद्योगों के हित में है। इन्होंने कहा कि इसरो उद्योग विभाग से संबंधित विभाग और अधिकारियों के साथ आपसी तालमेल बिठाकर औद्योगिक क्षेत्र में विकास के गति को आगे बढ़ाएगी। आगे भी इस प्रकार के सेमिनार आयोजित होते रहेंगे। सेमिनार में अध्यक्ष के अलावा संरक्षक हंसराज जैन, महासचिव संदीप मिश्रा, सचिव सह टैक्स कंसलटेंट पंकज झा, महासचिव समीर सिंह, कोषाध्यक्ष उत्तम चौधरी आदि पदाधिकारी समेत उद्यमी मौजूद थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version