Adityapur: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में विकास को गति देने एवं औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म आर्गेनाइजेशन ,इसरो के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष रूपेश कतरियार के नेतृत्व में जियाड़ा में पदस्थापित नए रीजनल डिप्टी डायरेक्टर दिनेश रंजन से मुलाकात की।

ये भी पढ़े:- Adityapur industrial problems: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को लेकर “इसरो” प्रतिनिधिमंडल जियाडा रिजिनल डायरेक्टर से मिला

जियाड़ा आरडीडी का स्वागत करते इसरो के पदाधिकारी

ज्यादा के नव पदस्थापित रीजनल डिप्टी डायरेक्टर दिनेश रंजन से इसरो प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने ,आपसी तालमेल स्थापित कर औद्योगिक क्षेत्र को की समस्याओं जैसे खराब पड़े स्ट्रीट लाइट, जर्जर सड़क निर्माण मरम्मत को दूर करने के उद्देश्य से औपचारिक मुलाकात की। आरडीडी दिनेश रंजन ने इसरो प्रतिनिधि मंडल के समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनने के पश्चात मिलकर समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। दिनेश रंजन ने कहा कि ज़ियाडा क्षेत्रीय निदेशक के निर्देशानुसार समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा ।इसरो प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष समीर सिंह, विकास गर्ग, महासचिव संदीप मिश्रा,कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार,सचिव सौरव चौधरी,राजीव शुक्ला और अवनीत मूतरेजा मौजूद थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version