1

Adityapur: औद्योगिक संगठन इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म्स आर्गेनाइजेशन ( इसरो) की मासिक कार्यसमिति बैठक संपन्न हुई.

विज्ञापन

बैठक मे सर्वप्रथम इसरो के संस्थापक सदस्य सह लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव एवं बिहार प्रभारी स्वर्गीय काशीनाथ सिंह के आकस्मिक निधन पर 1 मिनट का मौन रख कर समिति के द्वारा उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मौके पर स्वर्गीय काशीनाथ सिंह के सुपुत्र पंकज सिंह भी उपस्थित थे.समिति के उपस्थित सभी सदस्यों ने स्वर्गीय काशीनाथ सिंह संग बिताये अपने अनुभवों को साझा किया।

अध्यक्षता करते रुपेश कतरियार

कार्यसमिति की बैठक अध्यक्षता अध्यक्ष रुपेश कतरियार ने की.महासचिव संदीप मिश्रा ने गत दो माह की गतिविधियों की जानकारी हाउस को दी.अपने गतिविधियों की चर्चा करते हुए संदीप मिश्रा ने गत 24  अप्रैल को अपने सदस्य संजय दुबे की कंपनी इंडिगो मोटर्स को बैंक द्वारा सील करने आये थे लेकिन एक टीम वर्क के रूप मे काम करते हुए उनसे वार्ता हुई और बैंक ने इंडिगो मोटर्स को एक सप्ताह का समय देकर वापस लौट गई.ज़ियाडा से सम्बंधित विषय, जुस्को, GST, औद्योगिक एरिया की बदहाल सड़को और उससे हो रहे परेशानियों एवं नुकसान पर विस्तृत चर्चा हुई.मई महीने मे उद्धमी सम्मलेन आयोजित करने पर सहमति बनी.

बैठक  मे पहलगांव घटना की सामूहिक निंदा करते हुए इसके जवाब मे सरकार के कड़े से कड़े कदम उठाने की अपेक्षा के साथ मृत सैलानीयों की आत्मा की शान्ति के लिए मौन रखा गया. कार्यसमिति बैठक मे उपस्थित थे, इंद्रदेव प्रसाद, रुपेश कतरियार, समीर सिंह विकास गर्ग, संदीप मिश्रा, बिनय सिंह, सौरव चौधरी पंकज झा, राजीव शुक्ला, इंद्रजीत सोखी राजेंद्र मोदी, अवनीत मूतरेजा, असीम काँडुलना, अरुण प्रसाद, शम्भू मोदी, प्रदीप विजय श्रीवास्तव, शशि सिन्हा, कुमार विवेक, विवेक गर्ग, मनोज सिंह राकेश कुमार, तरुण अदक नीरज मिश्रा, गौतम महापात्र उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version