Adityapur: उद्यमियों की नवनिर्मित संगठन इसरो (इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म आर्गेनाइजेशन) के तत्वाधान में नए सदस्यों के लिए मिलन समारोह सह लिट्टी पार्टी का आयोजन आदित्यपुर में किया गया, जिसमें सैकड़ो की संख्या में उद्यमियों ने हिस्सा लिया.

इसे भी पढ़े:-

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों से उद्योग सचिव वंदना दादेल ने किया संवाद, कहा-उद्योग स्थापना के लिए छोटे प्लॉट ई-बिडिंग से दूर करने पर होगा विचार

लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम दर्जे के उद्योगों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से गठित इसरो के मिलन समारोह में 200 से भी अधिक नए सदस्यों ने विधिवत सदस्यता ग्रहण की. इस उपलक्ष पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रूपेश कतरियार ने बताया कि तकरीबन एक माह पूर्व लघु उद्योगों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इस संगठन का गठन किया गया है, जिसमें आज 200 से भी अधिक नए सदस्यों ने सदस्यता ले ली है।

इन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में छोटे उद्योग की समस्याओं को प्रमुखता से नहीं उठाए जाने के चलते उद्योगों की समस्याएं दूर नहीं हो रही थी, संवादहीनता के चलते उद्योगों को कोई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लिहाजा संगठन वैसे उद्योगों की उम्मीद और आवाज बनेगी, इस मौके पर महासचिव संदीप मिश्रा कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार सैकड़ो सदस्य उपस्थित रहे।

http://आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों से उद्योग सचिव वंदना दादेल ने किया संवाद, कहा-उद्योग स्थापना के लिए छोटे प्लॉट ई-बिडिंग से दूर करने पर होगा विचार

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version