Adityapur ISRO Working Committee इसरो कार्य समिति की बैठक में डीओपी- होल्डिंग टैक्स का मुद्दा छाया, इंडस्ट्रियल एरिया में अपराध रोकने एसपी के प्रयासों की सराहना VIDEO
Adityapur: इंडस्ट्रियल स्टैबिलिटी एंड रिफॉर्म ऑर्गनाइजेशन “इसरो” के कार्य समिति की दूसरी बैठक का आयोजन बुधवार को आदित्यपुर में आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष रूपेश कतरियार ने की।
बैठक में संगठन के कार्यकलापों पर चर्चा की गई साथ ही प्रति माह कार्यसमिति की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष रूपेश कतरियार ने बताया कि कार्य समिति की बैठक में औद्योगिक विकास इंडस्ट्रियल एरिया में मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया है. उद्योगों से होल्डिंग टैक्स वसूले जाने के मुद्दे पर कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया जियाडा के अधीन है या नगर निगम के इसकी स्थिति सरकार को स्पष्ट करनी होगी। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों और नालियों के साथ स्ट्रीट लाइटों की बदतर स्थिति के लिए प्रयास करने का निर्णय लिया गया।रूपेश कतरियार ने बताया कि बैठक में सरकार के 75% स्थानीय लोगों को रोजगार देने को बेहतर बनाने पर चर्चा की गई। बताया कि इसरो द्वारा जल्द ही झारखंड सरकार के इस नियोजन नीति से उद्योगों को जोड़ने के लिए कैंप आयोजित करेंगी।
एसपी के प्रहरी और बीट पुलिसिंग की सराहना
इसरो कार्य समिति बैठक के दौरान विगत दिनों आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में चोरी -डकैती के बढ़ते अपराध को रोकने के लिए प्रतिनिधि मंडल द्वारा सरायकेला एसपी मुकेश लुनायत से मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस प्रहरी और बीट पुलिसिंग शुरू किए जाने पर पुलिस अधीक्षक के प्रति आभार जताते हुए प्रयासों की प्रशंसा की गई। कार्य समिति बैठक में महासचिव संदीप कुमार, कोषाध्यक्ष उत्तम चौधरी, तरुण कुमार, असीम कुमार, विनय कुमार सिंह, गौतम महापात्रा रवि कुमार प्रसाद, लोकेश शर्मा, इंद्रजीत सिंह सोखी, नरेश कुमार, अमृतपाल सिंह राही, अमलेश झा, उत्तम कुमार,पंकज झा, समीर सिंह, मनोज कुमार, विकास गर्ग, चंद्रभूषण सिंह, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे