सरायकेला: जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज 7 से सटे हथियाडीह में प्रस्तावित जमना ऑटो कंपनी निर्माण को लेकर चाहरदिवारी तोड़, जबरन परिसर में प्रवेश कर कर्मचारी और कामगारों पर तलवार से हमला किए जाने के बाद निर्माण कार्य एक बार फिर ठप्प है ,ग्रामीणों के उग्र रवैया के चलते कंपनी प्रबंधन ने एक बार फिर काम बंद किया है।

इसे भी पढ़े :-

Adityapur industry protest continues: हथियाडीह में उद्योग लगाने के विरोध में अड़े ग्रामीण, प्रशासनिक वार्ता बेनतीजा

बीते शुक्रवार 100 से 150 की संख्या में उग्र ग्रामीणों द्वारा हथियाडीह में जमना ऑटो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी परिसर के भीतर घुस मारपीट कर कर्मचारियों पर हमला, सीसीटीवी कैमरा तोड़फोड़ के बाद कंपनी प्रबंधन ने कामकाज ठप्प कर दिया है,कामगार भी मौके से जान बचाकर भाग गए हैं, शुक्रवार को घटना के बाद मौके पर गम्हरिया अंचल निरीक्षक मनोज सिंह दलबल के साथ जांच के लिए पहुंचे थे।कंपनी स्थापना से पूर्व चला आ रहा विवाद गहरा गया है, जिससे प्रबंधन के समक्ष बड़ी चुनौती खड़ी है. कंपनी प्रबंधन जिला प्रशासन के समक्ष सुरक्षा की गुहार लगा रहा है.

हालांकि पूरे घटनाक्रम को लेकर कंपनी प्रबंधन द्वारा स्थानीय आदित्यपुर थाने में मामले की कोई लिखित शिकायत तो नहीं की गई है, लेकिन कंपनी निर्माण स्थल के पास पुलिस फोर्स समय-समय पर तैनात किए जा रहे हैं, मामले को लेकर जियाडा के अधिकारी भी स्थल पहुंचकर कंपनी प्रबंधन को संभव सहायता प्रदान करने की कवायद में जुटे हुए हैं, इधर कंपनी प्रबंधन का कहना है कि सरकार और प्रशासनिक स्तर पर सहायता प्रदान नहीं होती है तो उद्योग स्थापना में कठिनाई होगी।

http://Adityapur industry protest continues: हथियाडीह में उद्योग लगाने के विरोध में अड़े ग्रामीण, प्रशासनिक वार्ता बेनतीजा बीते शुक्रवार 20 से 30 की संख्या में उग्र ग्रामीणों द्वारा हथियाडीह

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version