आदित्यपुर: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जन कल्याण मोर्चा ने विरोध किया है.
मोर्चा की टीम अध्यक्ष सह अधिवक्ता ओमप्रकाश के नेतृत्व में आकाशवाणी चौक (पटेल चौक), आदित्यपुर के पास स्थित देश के प्रथम गृह मंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के स्मारक के पास एकत्रित हुई. इस दौरान मोमबत्ती जलाकर उक्त घटना में शहीद हुए सम्मानित नागरिकों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई. और शहीद नागरिकों को उचित सम्मान और उनके परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की माँग की गई. इस दौरान एक स्वर में उक्त आतंकवादी घटना की तीव्र निंदा करते हुए भारत सरकार से इस आतंकवादी हमले के खिलाफ ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए कठोर से कठोर सीधी कार्रवाई करने की माँग की गई. इस अवसर पर मोर्चा के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता ओम प्रकाश, कार्यकारी अध्यक्ष शारदा देवी, उपाध्यक्ष सुनील कुमार स्वाईं, सचिव व पूर्व पार्षद पांडी मुखी एवं नीतू शर्मा, सचिव अनिल कुमार, अधिवक्ता डी एन ओझा, मदन सिंह, सुनील कुमार न्यूटन, लक्षमण प्रसाद, महेंद्र सेन, समरेंद्र नाथ तिवारी, बिजली मैती, ज्योति रानी, सुनील सिंह आदि उपस्थित थे.