1

Adityapur : आदित्यपुर सालडीह बस्ती, आदित्यपुर के आशियाना रोड में श्री श्री जन्माष्टमी पूजा कमिटी, अग्रदूत संघ का 10 दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव सह मेला शनिवार देर शाम से शुरु हुआ. इस मौके पर निर्मित भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल को भी रात ही में दर्शकों के लिए खोल दिया गया.

AdityapurJanmashtami Puja Pandal Bhoomi Pujan: अग्रदूत संघ जन्माष्टमी पूजा पंडाल का हुआ भूमिपूजन,10 दिनों तक लगेगा मेला

( पूरी खबर नीचे पढ़ें…..)

ख़बर जारी हैं……..

 

यहां बने भव्य पूजा पंडाल की झलक पाने श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल होने पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी पहुंचे।इससे पूर्व पूजा पंडाल का उदघाटन आगंतुक अतिथियों ने फीता काटकर किया.इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि श्री कृष्ण की लीला अपरंपार हैं जिसे हमें बड़ी सीख मिलती है। अर्जुन मुंडा ने कहा कि श्री कृष्ण के जीवन से हमें दया प्रेम, भावना ,करुणा मिलती है जिसे अपने जीवन में भी जरूर लाना चाहिए।

भव्य पूजा पंडाल एवं पांडाल में विराजित श्री कृष्ण राधा के प्रतिमा
जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल अर्जुन मुंडा एवं सम्मानित अतिथि

आदित्यपुर नगर निगम के निवर्तमान उप महापौर अमित सिंह उर्फ बॉबी सिंह , भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव विशिष्ट सम्मानित अतिथि के रुप में उपस्थित थे.गौरतलब है कि यहाँ वर्ष 1980 से प्रतिवर्ष भव्यता के साथ जन्माष्टमी पूजा समारोह आयोजित किया जाता है.इस अवसर पर अध्यक्ष सपन दास, पूर्व पार्षद नीलपदमा विश्वास रंजन सिंह,कृष्ण मुरारी झा, अजय महतो, पिंटू कुमार, बाबू चंद प्रजापति, पवन कुमार महतो आदि मौजूद रहे.

http://Adityapur protest: जन्माष्टमी पूजा कमेटी के जमीन बेचे जाने के विरुद्ध उग्र हुए बस्तीवासी

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version