1

Adityapur:झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम महतो शुक्रवार को सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान में शहीद निर्मल महतो शहादत दिवस पर आयोजित जनसभा में शामिल होने पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने इनका गर्म जोशी से स्वागत किया।

ये भी पढे:- जेएलकेएम के सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो के विचारों से प्रभावित सैकड़ो लोगों ने थामा दामन

जनसभा में जयराम महतो का स्वागत करते कार्यकर्ता

विधायक जयराम महतो ने शहीद निर्मल महतो के शहादत को नमन करते हुए कहा कि शहीद निर्मल महतो भी सवाल करते थे, तो गलत करने वालों को तकलीफ होती थी। मैं भी झारखंड राज्य में गिरती व्यवस्था को लेकर सवाल करता हूं तो लोगों को तकलीफ होती है। जयराम महतो ने जमशेदपुर औद्योगिक नगरी को इंडस्ट्रियल टाउन घोषित किए जाने के मुद्दे पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा की स्थानीय उद्योग एवं उद्योगपतियों ने यहां के मूलवाशियों के साथ छलावा किया है। आज भी इन बड़े कल-कारखानों में काम करने वाले मजदूर हक और अधिकार से वंचित हैं. लेकिन अब वह दिन दूर नहीं जब इन मुद्दों को लेकर एक व्यापक जन आंदोलन तैयार होगा।

झारखंड में नहीं जरूरत है नगर निगम चुनाव की

पूरे झारखंड राज्य में बीते कई सालों से लंबित नगर निगम चुनाव के संबंध में पूछे जाने पर विधायक जयराम महतो ने कहा कि झारखंड में नगर निगम चुनाव की आवश्यकता है ही नहीं. चुनाव कराने का मतलब बेवजह समय बर्बाद करना है. आयोजित जनसभा के समापन पर जयराम महतो को बहनों ने राखियां भी बाँधी. कार्यक्रम में अन्य कई राजनीतिक दल छोड़कर बड़ी संख्या में लोग जेएलकेएम से जुड़े जिनका विधायक जयराम महतो ने स्वागत किया।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version