Adityapur:झारखंड क्षत्रिय संघ के आरआईटी इकाई एवं आदित्यपुर संघर्ष सेवा समिति एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में महा रक्तदान शिविर का आयोजन 25 मई को आदित्यपुर 2 , रोड नंबर 4 स्थित आधारशिला टावर में आयोजित होगा.

रक्तदान शिविर आयोजन को लेकर प्रेस वार्ता में आरआईटी इकाई के अध्यक्ष अवध बिहारी सिंह ,केंद्रीय सचिव डॉ प्रमोद सिंह, संगठन सचिव रमाशंकर सिंह,
आदित्यपुर संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष सह सरायकेला रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य संतोष सिंह ने बताया कि 25 मई को आदित्यपुर स्थित आधारशिला टावर के चौथे तल्ले में रक्तदान शिविर आयोजित होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, सरायकेला रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सह जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसडीएम निवेदिता नियति, ज़ियाड़ा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेमरंजन, गम्हरिया बीडीओ अभय द्विवेदी, गम्हरिया सीओ अरविंद कुमार बेदिया, पूर्व विधायक अरविंद सिंह, झारखंड क्षत्रिय संघ के केंद्रीय अध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह शामिल होंगे। वहीं झारखंड क्षत्रिय संघ के सभी इकाइयों के पुरुष एवं महिला अध्यक्षों को भी रक्तदान शिविर कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। अध्यक्ष अवध बिहारी सिंह ने बताया कि झारखंड क्षत्रिय संघ द्वारा रक्तदान शिविर के अलावा अन्य सामाजिक कार्यों में भी बढ़कर हिस्सा लिया जाता है। संघ द्वारा निर्धनों की सेवा, पर्यावरण जागरूकता को लेकर पौधारोपण समेत शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी योगदान दिया जाता है। आदित्यपुर के सभी प्रबुद्ध नागरिक एवं समाज से निवेदन किया गया है कि वे बड़ी संख्या में इस रक्तदान शिविर में शामिल होकर में सफल बनाएं