Adityapur : झारखंड आंदोलनकारी मंच आदित्यपुर, की बैठक का आयोजन आदित्यपुर रेलवे फाटक काली मंदिर में रविवार को आयोजित किया गया. जिसमें झारखंड आंदोलनकारी ने हिस्सा लेते हुए अपने हक की आवाज सरकार के समक्ष उठाने का निर्णय लिया.

बैठक करते झारखंड आंदोलनकारी

इसे भी पढ़ें : Seraikela Jaherthan Beautification: गाँवो में मांझी बाबा के लिए आवास, मुख्यमंत्री गाड़ी बस योजना में आंदोलनकारी और छात्रों को मिलेगा नि:शुल्क लाभ: चंपई सोरेन

झारखंड आंदोलनकारी मंच 12 को सीएम से मिलेंगे

झारखंड आंदोलनकारी मंच के सदस्यों ने आगामी 12 जुलाई को राज्य के मुख्यमंत्री से मिलकर झारखंड आंदोलनकारी को चिन्हित करते हुए उन्हें तमाम सरकारी सुविधा, सरकारी योजना में लाभ और मासिक पेंशन दिए जाने की मांग रखे जाने का निर्णय लिया है.

आंदोलनकारी आज भी सरकारी लाभ से वंचित और उपेक्षित

आंदोलनकारी ने कहा कि झारखंड अलग राज्य निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. लेकिन सरकारी उदासीनता के चलते कई आंदोलनकारी आज भी सरकारी लाभ से वंचित और उपेक्षित हैं. झारखंड आंदोलनकारी मंच से जुड़े कल 28 सदस्यों का झारखंड सरकार द्वारा पूर्व में चुनाव किया गया था. लेकिन अन्य सदस्यों को अब तक मान्यता नहीं दी गई है.इन सारे मुद्दों को लेकर बैठक में रणनीति तैयार की गई.

बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक में मुख्य रूप से वीरेंद्र गुप्ता, अनादी कुमार आचार्य, बांका कालिंदी, वीरेंद्र प्रधान, खिरोद सरदार ,अमित महतो, राजू सरदार, अरविंद गुप्ता, मनोहर कर्मकार, विनय महतो समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version