Ranchi : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) की टीम 4 मार्च 2025 को नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित अखिल भारतीय लाइनमैन दिवस समारोह में भाग लेगी। इस महत्वपूर्ण आयोजन में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व एसडीओ संजय कुमार महतो करेंगे।
झारखंड की ओर से तीन लाइनमैन रंजीत महतो (मीटर रिले टेस्टिंग डिवीजन, चास), थॉमस चंपिया (इलेक्ट्रिक सप्लाई सेक्शन, पीएमसीएच धनबाद) और आलोक कुमार सिन्हा (इलेक्ट्रिक सप्लाई सेक्शन, मोरहाबादी, रांची) को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नामित किया गया है। एसडीओ संजय कुमार महतो (जो इस टीम का नेतृत्व करेंगे) ने कहा कि मुझे गर्व है कि मुझे झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। हम अपने राज्य की भागीदारी को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करेंगे और झारखंड का नाम रोशन करेंगे। मैं सरकार और झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझ पर यह जिम्मेदारी सौंपी है।
अखिल भारतीय लाइनमैन दिवस का महत्व
इस समारोह का आयोजन टाटा पावर दिल्ली यूनिट द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य देशभर के कुशल लाइनमैन और विद्युत कर्मियों के योगदान को सम्मानित करना है। यह कार्यक्रम बिजली आपूर्ति प्रणाली की सुरक्षा, तकनीकी दक्षता और चुनौतियों पर केंद्रित होगा। झारखंड से नामित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे समय पर कार्यक्रम में शामिल हों और राज्य की बिजली वितरण प्रणाली की उत्कृष्टता को प्रदर्शित करें।