1

Adityapur:आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में ज़ियाड़ा द्वारा तकरीबन 15 दिनों बाद फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई है।

बुधवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज 7 एपेक्स ऑटो के पास से की गई। जिसमें ज़ियाड़ा के पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद थे। अभियान में मौजूद ज़ियाड़ा के पदाधिकारी शनि तिर्की ने बताया कि पूर्व में मोहलत दिए जाने के बाद दोबारा से अतिक्रमण हटाओ अभियान का शुरूआत किया गया है।जिसमें इस बार 200 से अधिक अवैध तरीके से सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए दुकान होटल को हटाया जाएगा। गौरतलब है कि टुसू पर्व के दौरान अतिक्रमण हटाओ अभियान का स्थानीय लोगों एवं संगठनों द्वारा विरोध करने के बाद अभियान पर रोक लगा दिया गया था। जिसे एक बार फिर जोर-जोर से शुरू किया गया है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version