Adityapur : झारखंड इंडस्ट्री डेवलपमेंट अथॉरिटी, जियाडा द्वारा आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की जर्जर सड़कों को चकाचक बनाया जाएगा. इसे लेकर विभागीय तैयारी चल रही है. यह जानकारी जियाडा के सचिव नागेंद्र पासवान ने आदित्यपुर स्थित कार्यालय में दी.
जियाडा सचिव नागेंद्र पासवान गुरुवार को रूटीन विजिट के तहत कोल्हान प्रक्षेत्र अंतर्गत चंद्रपुरा, और रुआम में प्लॉट निरीक्षण करने पहुंचे थे. इनके साथ क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक प्रेम रंजन और कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार भी शामिल थे. इस मौके पर सचिव नागेंद्र पासवान ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र के सभी सड़कों के पुनः निर्माण के लिए प्रस्ताव विभाग के पास आया है. जिस पर जल्द काम शुरू होगा. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण का डीपीआर तैयार हो रहा है. एजेंसी के माध्यम से सड़क निर्माण कार्य कराए जाएंगे जो विभाग के प्राथमिकता में है.
जियाडा परिसर में कॉर्पोरेट भवन का निर्माण शीघ्र
सचिव नागेंद्र पासवान ने बताया कि जियाडा परिसर स्थित पूर्व में बिहार वित्त निगम के जर्जर भवन को तोड़ा जा रहा है. जहां नए स्वरूप में भवन का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कॉर्पोरेट सेक्टर के ऑफिस के लिए भवन का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि विगत दिनों आयोजित हुए बैठक में इस प्रस्ताव पर सहमति बनी है. जिस पर अंतिम मुहर लगना बाकी है. सचिव ने कहा कि बिल्डिंग निर्माण का डीपीआर भी जल्द तैयार होगा.