Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आदित्यपुर -1 में जिंदल एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर पीयूष सिन्हा द्वारा पाइपलाइन से जलापूर्ति मामले में कोताही बरतने एवं भेदभाव का आरोप लगाते हुए नगर निगम प्रशासक से लिखित शिकायत कर जांच की मांग की गई है।

ये भी पढ़े: Adityapur Jan Kalyan Morcha: आदित्यपुर के सभी घरों में मार्च 2025 तक शुरू करनी होगी पाइपलाइन जलापूर्ति योजना, जनकल्याण मोर्चा नई कार्यकारिणी का गठन
रविंद्र घोष द्वारा सौपा गया शिकायत पत्र
भाजपा सह आरटीआई कार्यकर्ता आदित्यपुर मांझी टोला निवासी रविंद्र घोष ने मंगलवार को आदित्यपुर नगर निगम प्रशासक रवि प्रकाश को एक शिकायत पत्र सौंपा है। जिसमें जिंदल के प्रोजेक्ट मैनेजर पीयूष सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।शिकायत पत्र में रविंद्र घोष ने बताया है कि पूर्व में पेयजल विभाग द्वारा पाइपलाइन जलापूर्ति का काम किया जाता था तब पूरे आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र को एक समान रूप से पाइपलाइन से पानी मिल रहा था। लेकिन जब से जिंदल के हाथों में वाटर सप्लाई का काम गया है। व्यवस्था चरमरा गई है। पीयूष सिन्हा पर आरोप लगा है कि वे प्रभावशाली लोगों के क्षेत्र में अधिक समय तक पानी सप्लाई कर रहे हैं ।जबकि अन्य क्षेत्रों में भेदभाव कर लो प्रेशर के साथ जलापूर्ति की जा रही है। शिकायत पत्र में बताया गया है कि पीयूष सिन्हा फोन रिसीव नहीं करते और फोन पर लोगों को गुमराह करते हैं। रविंद्र घोष ने जिंदल प्रोजेक्ट मैनेजर पर जांच करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

अधिकतर फटे पाइपलाइन को नहीं किया दुरुस्त

रविंद्र घोष ने शिकायत पत्र में बताया है कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 दैनिक जागरण के पास पाइपलाइन फटे होने की शिकायत कई बार पीयूष सिन्हा से की गई लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। नतीजतन रोजाना लाखों लीटर पानी सड़क पर बह जाता है। इसके अलावा सूरज मोड़ के पास फटे पाइपलाइन को भी पीयूष सिंह के आदेश पर मरम्मत करने से रोका गया है। जिससे पानी रोजाना नाले में बह जा रहा है।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version