Seraikela: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में 13 अगस्त को हुए सूरज हत्याकांड मामले में फरार हत्या के एक आरोपी जितेंद्र पासवान को आदित्यपुर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार को उसके गुपचुप तरीके से छठ मनाने घर आने की सूचना मिली थी. घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था. वह कई बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली तो थाना प्रभारी ने सादे लिबास में पीएचडी कॉलोनी में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. ग़ौरतलब हैं कि 13 अगस्त की शाम वार्ड 20 के पीएचईडी रोड में सूरज सिंह मुंडा नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
इस हत्याकांड में स्थानीय टिंकू दास, उसकी पत्नी गुड़िया दास, उसके दोनों पुत्र शाहिल दास और गोलू दास सहित कुल 9 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था. इनमें से पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. साहिल दास ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. वहीं मुख्य आरोपी टिंकू दास, गोलू दास और सौरभ दास अभी भी फरार हैं. बता दे कि मृतक सूरज अपनी बूढ़ी मां का इकलौता पुत्र था और उसकी मां दूसरे के घरों में बर्तन मांज कर अपना गुजारा करती है.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version