Adityapur: झारखंड मुक्ति मोर्चा सरायकेला -खरसावां जिला कमेटी के गठन के बाद नगर कमेटी गठन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. बुधवार देर शाम आदित्यपुर अन्नपूर्णा सामुदायिक हॉल में आदित्यपुर नगर से जुड़े कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर कमेटी के गठन को लेकर आयोजित की गई।

ये भी पढ़े:- Seraikela Jmm meeting: सरायकेला झामुमो जिला समिति की बैठक में मंत्री चंपई सोरेन हुए शामिल, 70 हज़ार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य 

आदित्यपुर अन्नपूर्णा मंदिर में झामुमो की बैठक

आदित्यपुर नगर कमेटी का गठन सह कार्यकर्ता सम्मेलन 29 सितंबर को अन्नपूर्णा सामुदायिक भवन में आयोजित होगा। बुधवार शाम आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को बताया कि 29 सितंबर को आयोजित नगर कमेटी की बैठक में केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर पर्यवेक्षक के रूप में राजू गिरी, मोहन कर्मकार, हुआ डॉ शुभेंदु महतो उपस्थित होंगे।जहां कमेटी का गठन विस्तार करते हुए नए कार्यकर्ता भी पार्टी से जुड़ेंगे।केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के चले जाने से पार्टी को विशेष फर्क नहीं पड़ रहा है। झामुमो कार्यकर्ता मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत लाने का काम करेंगे। वही गणेश चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में सरायकेला सीट से पार्टी का कार्यकर्ता ही पार्टी प्रत्याशी बनेगा कोई बाहरी व्यक्ति पार्टी से जुड़कर प्रत्याशी नहीं होगा।

बूथ से लेकर जिला कमेटी मजबूत, देंगे कड़ी टक्कर: शुभेंदु

जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा कैडर आधारित पार्टी है. हमारे कार्यकर्ता हमेशा चुनाव को तैयार हैं। इन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी की जा रही है। बूथ से लेकर जिला कमेटी तक मजबूत है। बैठक में उपाध्यक्ष पवित्र बर्मन, अमित महतो, रुद्र प्रताप महतो, गोपाल महतो, वीरेंद्र प्रधान,भगलू सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन, वीरेंद्र गुप्ता, गुरु चरण मुखी, मनोहर कर्मकार, हसन अली, मोहर्रम अली, कल्पना महतो, अनीता केराई ,बेबी हायबुरु समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

इसे भी पढ़े:- http://झारखंड में सत्ता परिवर्तन की तैयारी शुरू : विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का फैसला, चुने गए विधायक दल के नेता

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version