Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 13-14 में शिलान्यास के दो वर्ष बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होने के चलते स्थानीय लोग की समस्या को देखते हुए मंत्री चंपई सोरेन के आदेश पर लंबित निर्माण कार्य शुरू होने पर झामुमों कार्यकर्ताओं ने लड्डू बाँट खुशी का इजहार किया.

इसे भी पढ़े :-

Adityapur BJP worker competition: शिलान्यास के 2 वर्ष बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर भाजपा पार्टी पदाधिकारी- समर्थित जनप्रतिनिधि हुए आमने-सामने

एक दिन पूर्व भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क निर्माण कार्य शुरू किए जाने के श्रेय लेने के चलते मचे होड़ के बाद झामुमों कार्यकर्ताओं ने मांझीटोला,संजय नगर नेशनल इलेक्ट्रॉनिक के पास पहुंचकर मंत्री और सरकार के समर्थन में नारेबाजी करते हुए आम लोगों के बीच लड्डू का वितरण किया, इस मौके पर मौजूद झामुमो आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष राजेंद्र गोप ने बताया कि भाजपा द्वारा सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए तस्वीर खींचाई गई है.

जबकि विगत दिनों आदित्यपुर नगर निगम प्रशासक के साथ आयोजित बैठक में मंत्री चंपई सोरेन द्वारा लंबित योजनाओं को पूरा किए जाने संबंधित सख्त निर्देश देने के चलते ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो सका है, गौरतलब है कि तकरीबन 2 वर्ष पूर्व वार्ड संख्या 13-14 में आदित्यपुर नगर निगम द्वारा तकरीबन तीन करोड़ की लागत से मांझीटोला,संजय नगर नेशनल इलेक्ट्रॉनिक से लेकर साल्डीह बस्ती नदी किनारे तक महत्वपूर्ण सड़क निर्माण योजना को पारित कर निवर्तमान जनप्रतिनिधियों द्वारा शिलान्यास किया गया था, लेकिन सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका था, मंत्री का आभार जताने वालों में मुख्य रूप से नगर उपाध्यक्ष राजेंद्र गोप, सुभाष करवा, बुबई शर्मा, बुद्धेश्वर महतो, राजेश गोप, सोनू दास, मोहर्रम अली, बुधरा,म महेंद्र बंसरीयार, नरेश कर्मा, राजेश सिंह, हरेन, कार्तिक प्रजापति ,भास्कर हेंब्रम, पंचू प्रधान आदि मौजूद थे।

http://Adityapur BJP worker competition: शिलान्यास के 2 वर्ष बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर भाजपा पार्टी पदाधिकारी- समर्थित जनप्रतिनिधि हुए आमने-सामने

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version