Adityapur:आदित्यपुर मांझीटोला निवासी कुख्यात अपराधी रोहित मिश्रा की बीते देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। घटना कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत टोल ब्रिज के पास घटी। जहां स्विफ्ट डिज़ायर कार चला रहे रोहित मिश्रा की मौके पर मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर रात तकरीबन 1:30 बजे आदित्यपुर मांझी टोला निवासी कई हत्याकांड में ननामज़द रहे अपराधी रोहित मिश्रा अपने एक सहयोगी भोलटु नामक युवक के साथ देर रात आदित्यपुर टोल ब्रिज होकर कदमा की तरफ जा रहा था। इस बीच ओवर स्पीड से डिज़ायर  कार ड्राइव कर रहा था। जो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।अपराधकर्मी रोहित मिश्रा की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा सहयोगी भोलटू घायल हुआ है। जिसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद कदमा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल और मृत रोहित मिश्रा को एमजीएम अस्पताल भिजवाया ग़ौरतलब हैंकि अपराधकर्मी रोहित मिश्रा पर आदित्यपुर में दीपक मुंडा, सुजय नंदी, मोनी दास समेत सोनारी एक युवक के हत्याकांड का नामजद आरोपी था। जो फिलहाल 6 माह पूर्व वहीं जेल से छुटकारा आया था।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version