Saraikela : जिले के आदित्यपुर स्थित हरिओम नगर में मां अंबे यूथ क्लब द्वारा भव्य तरीके से काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इस बार यहां पहाड़ों पर विराजित मंदिर स्वरूप के पंडाल का निर्माण किया गया है.

इसे भी पढ़ें :- Adityapur Kali Puja of Jamshedpur MP: जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो के पैतृक गांव कृष्णापुर में धूमधाम से काली पूजा का आयोजन, 1958 में शुरू हुई थी पूजा

जो काली पूजा में श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र है.काली पूजा से पूर्व पंडाल का फीता काटकर उद्घाटन झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चम्पई सोरेन द्वारा किया गया. इस मौके पर चंपई सोरेन द्वारा समस्त जिले एवं राज्यवाशियो को काली पूजा, दीपावली, बांधना पर्व, सोहराय की शुभकामनाएं दी गई.

इस मौके पर यहां विशिष्ट अतिथि के रूप में सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार भी उपस्थित रहे. अतिथियों का स्वागत क्लब के अध्यक्ष सानू सिंह द्वारा शाल एवं पुष्प देकर किया गया. इस मौके पर यहां सम्मानित अतिथियों में लघु उद्योग भारती के सरायकेला जिला अध्यक्ष ज्ञान जायसवाल, आरकेएफएल के सीपीओ शक्तिपदों सेनापति, विहिप धर्म प्रसार प्रदेश अध्यक्ष डॉ जे एन दास, संतोष खेतान, शिव शंकर सिंह, समाज सेविका पूर्वी घोष, विहिप नेता अरुण सिंह समेत अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें :- http://जमशेदपुर एसएसपी ने आवासीय विद्यालय के बच्चों के दीपावली मानकर बांटी खुशियां

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version