सरायकेला : आदित्यपुर-कान्ड्रा मुख्य मार्ग पिछले करीब एक माह से अंधेरे में डूबा हुआ है. लेकिन इसकी सुध लेने वाला शायद कोई नहीं है. इस सड़क से होकर कई बार आईएएस ,आईपीएस से लेकर मंत्री ,सांसद ,विधायक तक गुजर रहे हैं. लेकिन शायद किसी माननीय की नजर इस पर नहीं पड़ी है. आदित्यपुर विद्युत अवर प्रमंडल द्वारा गत 3 दिसंबर से लाईन काट दिये जाने की वजह से आदित्यपुर स्थित खरकई पुल से लेकर आरआईटी मोड़ एवं गम्हरिया स्थित टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ से बीको मोड़ तक मुख्य मार्ग पर अंधेरा व्याप्त है, जिसकी वजह से मुख्य मार्ग पर आवागमन करने वालों लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. 
मुख्य मार्ग के अंधेरे में डूबे रहने का कारण जेबीवीएनएल के द्वारा बिजली की लाइन काट देना बताया जाता है. बताया जाता है कि मुख्य मार्ग का रख-रखाव करने वाली एजेंसी जेएआरडीसीएल के उपर करीब 50 लाख रुपये से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है, जिसके कारण बिजली की लाईन काटी गई है. बताते हैं कि विद्युत विभाग द्वारा सोमवार से गम्हरिया बाजार से लेकर उषा मोड़ तक लाईन काट दिया गया, जिसके वजह से पूरा रोड अंधेरा में डूब गया, जिसकी पुष्टि विद्युत जेई संजय महतो ने की.
अवमानना का मामला दर्ज करायेंगे: ओमप्रकाश
वहीं आदित्यपुर मुख्य मार्ग के अंधेरे में डूबे रहने पर जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष सह सरायकेला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने नाराजगी जताया है तथा इस संकट को लेकर कोर्ट का अवमानना का मामला दर्ज करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि अंधेरा रहने की वजह से आम लोगों का संध्या समय मुख्य मार्ग अथवा सर्विस लेन पर चलना मुश्किल हो रहा है. सर्विस लेन का स्ट्रीट लाईट सालों से बंद है और इसकी वजह से प्रतिदिन दुघर्टनायें भी घटित हो रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग टोल टैक्स देकर इस सड़क पर सफर करते हैं. परन्तु उसके बावजूद उन्हें सुविधा नहीं मिल पा रही है.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version