Adityapur: कुड़मी जाति को एसटी में शामिल करने के चिर परिचित मांग को लेकर झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर मतदान करने का निर्णय कुड़मी समाज के लोगों ने लिया है।

ये भी पढ़े: Jamshedpur MP Election: कुड़मीयो की अस्मिता बचाने, उनके हक और अधिकार दिलाने लड़ूंगा लोकसभा चुनाव: लालटू महतो.VIDEO

कुड़मी सेना( टोटोमिक) के केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो के नेतृत्व में आदित्यपुर दिन्दली बस्ती शिव मंदिर परिसर में शनिवार को कुड़मी सेना के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव में कुड़मी को एसटी में शामिल करने वाले सरकार को समर्थन देने का निर्णय लिया। केन्द्रीय अध्यक्ष लालटू महतो ने कहा कि 1950 में हमारे पूर्वज आदिवासी थे तब उनके पोते परपोते ओबीसी कैसे हो गए यह गंभीर विषय है ।इन्होंने कहा कि अब तक झारखंड में जितनी भी सरकारी बनी सबों ने मिलकर कुड़मी जाति को छला है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा कुड़मी जाति एकजुट होकर मताधिकार का प्रयोग करेगी। इन्होंने कहा कि अब ना तो रेल चक्का जाम आंदोलन होगा, ना ही सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन .अब वोट की राजनीति कर सरकार बनाने या बिगड़ने का खेल कुड़मी जाति के लोग करेंगे।

15 सितंबर को फुटबॉल मैदान में विशाल करम महोत्सव में जुटेंगे हजारों

कुड़मी सेना के द्वारा इस वर्ष 15 सितंबर को आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान में विशाल करम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें झारखंड के अलावा पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से हजारों कुड़मी जाति के लोग शामिल होंगे।लालटू महतो ने बताया कि दिवंगत सांसद शहीद सुनील महतो ने कुड़मी जाति उत्थान को लेकर करम महोत्सव और टुसू मेला को गांव से शहर के बीच लाया। इसी मुहिम को आगे बढ़ते हुए अपने भाषा, सभ्यता और संस्कृति के संरक्षण को लेकर करम महोत्सव आयोजित होगा। इस मौके पर मुख्य संरक्षक लक्ष्मण महतो, उपाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी सूरज कुमार महतो, सचिव राहुल कुमार महतो ,आकाश महतो, सुदर्शन महतो ,नारायण महतो, लालदेव महतो, टिंकू महतो ,प्रकाश महतो, शर्मिला महतो अध्यक्ष महिला मोर्चा ,बुबून महतो, विनीत महतो ,रानी महतो, ज्योत्सना महतो आदि उपस्थित रहे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version