आदित्यपुर: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित उत्कल किया शोरूम में सोमवार को ऑल न्यू किया सेल्टोस की भव्य लॉन्चिंग की गई। इस मौके पर जिले के परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उन्होंने नई किया सेल्टोस का विधिवत अनावरण करते हुए इसकी आधुनिक तकनीक और आकर्षक डिजाइन की सराहना की। लॉन्च कार्यक्रम के दौरान ऑल न्यू किया सेल्टोस का दमदार और बोल्ड लुक लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस एसयूवी में एडवांस सेफ्टी फीचर्स, प्रीमियम इंटीरियर, अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और शानदार परफॉर्मेंस को खास तौर पर शामिल किया गया है, जो इसे अपने सेगमेंट में एक अलग पहचान दिलाता है।
उत्कल किया शोरूम प्रबंधन ने जानकारी दी कि ऑल न्यू किया सेल्टोस की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत ₹10,99,000 रखी गई है। लॉन्च के अवसर पर ऑन-द-स्पॉट बुकिंग करने वाले ग्राहकों को ₹5,000 का विशेष लाभ भी दिया जा रहा है, जिससे ग्राहकों में काफी उत्साह देखा गया।
प्रबंधन ने बताया कि ऑल न्यू किया सेल्टोस अपने प्रीमियम फीचर्स, मजबूत परफॉर्मेंस और स्टाइलिश डिजाइन के चलते ग्राहकों की सभी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा। साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि वाहन की डिलीवरी 15 जनवरी तक शुरू कर दी जाएगी।लॉन्च कार्यक्रम के दौरान शोरूम में ग्राहकों और ऑटोमोबाइल प्रेमियों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।



