Adityapur: कोल्हान मजदूर यूनियन के द्वारा आगामी 4 फरवरी को जयप्रकाश उद्यान, आदित्यपुर मे मिलन समारोह सह वनभोज आहूत किया गया है, जिसमे सभी मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. 

 

 

मौके पर मजदूरों की समस्या पर चर्चा की जायेगी तथा समस्या के निदान कराने पर विचार मंथन भी होगा. उक्त जानकारी देते हुए यूनियन के अरविंद सिंह ने बताया कि यूनियन के द्वारा फरवरी के अंत अथवा मार्च के प्रथम सप्ताह में सेमिनार भी आहूत किया जायेगा, जिसमे उप श्रमायुक्त भी उपस्थित रहेंगे. उसके बाद भी अगर मजदूरों की समस्या का निदान नहीं हुआ, तो उसके बाद मानव शृंखला बनाने का काम होगा.

अरविंद सिंह ने बताया कि मजदूरों के मिलन समारोह में उठे समस्याओं को कंपनी प्रबंधन के समक्ष रखा जाएगा। अरविंद सिंह ने बताया कि नीलांचल ,आधुनिक, कोहिनूर, अमलगम जैसी बड़ी कंपनियां दिन-रात प्रदूषण फैला कर क्षेत्र के लोगों को बीमार करने का काम कर रही है ,इस समस्या को भी मजदूर सम्मेलन में मजबूती से उठाया जाएगा। पूर्व विधायक ने मजदूरों के हितों को ध्यान में रखते हुए औद्योगिक क्षेत्र से पूरे कोल्हान को जोड़ने के उद्देश्य से सरकार द्वारा बस चलाने की भी मांग की गई है।मौके पर अजय शर्मा, जगदीश नारायण चौबे, बसंत प्रसाद, शंकर सिंह उपस्थित थे.

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version