1

Adityapur:यादव समन्वय समिति, कोल्हान के तत्वावधान में गायत्री शिक्षा निकेतन विद्यालय के सभागार में एक गरिमामयी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह सभा समाज के दो प्रतिष्ठित व्यक्तित्व – स्वर्गीय श्री राधे प्रसाद यादव एवं श्री महावीर यादव – को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

ये भी पढ़े:–Adityapur: यादव समन्वय समिति का वार्षिक मिलन सह वनभोज समारोह 21 को, उत्कृष्ट सामाजिक योगदान देने वाले होंगे सम्मानित

सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री राज किशोर यादव ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में दोनों दिवंगत नेताओं के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनका जीवन सामाजिक न्याय, सौहार्द और सेवा की मिसाल रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इन महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलें और उनके अधूरे कार्यों को पूरा करें।

समिति के संरक्षक श्री सत्यप्रकाश सुधांशु ने भी दोनों दिवंगत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि समाज में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे न केवल समाज के सच्चे सेवक थे बल्कि प्रेरणास्रोत भी थे।इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल (बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ) के प्रदेश अध्यक्ष श्री जनार्दन कुमार ने कहा कि राधे प्रसाद यादव पार्टी के प्रति समर्पित रहे और उनका जीवन आदर्शों से भरा हुआ था। महावीर यादव जी भी समाजहित में सदैव सक्रिय रहे।

सभा में समिति के महासचिव श्री श्रीराम यादव ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प दोहराया। सभा का संचालन श्री बिरेंद्र यादव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन श्री बैजू यादव ने प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर समिति के अनेक वरिष्ठ सदस्य एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति जैसे श्री एस. एन. यादव, श्री डी. एन. सिंह, श्री अभिलाख यादव, श्री रमेश राय, श्री योगेंद्र यादव, श्री विजय यादव, श्री शंभू यादव आदि उपस्थित रहे।सभा का समापन दो मिनट के मौन के साथ हुआ जिसमें सभी उपस्थित जनों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

http://Adityapur yadav samanvy samiti: यादव समन्वय समिति के वार्षिक मिलन सह वनभोज में यदुवंशियों ने चट्टानी एकता का दिया परिचय, उमड़ी हजारों की भीड़

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version