Adityapur:झारखंड क्षत्रिय संघ, आदित्यपुर इकाई का पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज जयप्रकाश उद्यान, आदित्यपुर में संपन्न हुआ.
मौके पर उपस्थित लोगों ने समाज की एकजुटता पर जोर दिया. वहीं, स्थानीय कलाकारों द्वारा आकर्षक अंदाज में लोकगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा. इस अवसर पर पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय मुख्य अतिथि तथा झारखंड क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह, महासचिव नन्द कुमार सिंह, संरक्षक चन्द्रगुप्त सिंह, शिवशंकर सिंह, अंकुर सिंह विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता आदित्यपुर इकाई के अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर सुशील सिंह, डॉ0 मृत्युंजय सिंह, अवधेश सिंह, सुनील सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, अनुराग सिंह, दीपक, गुड्डू, विकास, प्रशांत सिंह, प्रमोद सिंह, प्रत्यूष सिंह, अजय सिंह, राकेश सिंह, अमितेश सिंह, संजय सिंह, नीरु सिंह आदि उपस्थित थे.