Saraikela: कोल्हान समेत आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों के दशा और दिशा को बदलने के बेहतर प्रयास किए जाएंगे आदित्यपुर मजदूर यूनियन मजदूरों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ेगी मजदूरों के अस्मिता को बचाने हर संभव प्रयास किया जाएगा उक्त बातें इचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने गम्हरिया शहनाई भवन में आयोजित आदित्यपुर मजदूर यूनियन के आम सभा में कहीं।रविवार को आदित्यपुर मजदूर यूनियन के बैनर तले कमरिया लाल बिल्डिंग चौक से शहनाई भवन तक विशाल रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में आदित्यपुर गम्हरिया क्षेत्र के मजदूर और स्थानीय लोग शामिल हुए रैली का समापन शहनाई भवन में हुआ जहां आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न राजनीतिक दल सामाजिक संगठन से जुड़े लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए यूनियन के संरक्षक और पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि 10 साल से ज्यादा समय हो गए इस क्षेत्र से ट्रेड यूनियन समाप्त हो गया है. कुछ जगह ट्रेड यूनियन है तो वह प्रबंधन का रबर स्टैंप बन चुका है जिसका नतीजा है कि मजदूरों के अधिकारों को दबाया कुचला जाता है.20 लाख से अधिक मजदूरों को नहीं मिलता न्यूनतम मजदूरीपूर्व विधायक अरविंद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहां की जमशेदपुर समेत आसपास के क्षेत्र में कार्यरत 20 लाख से भी अधिक मजदूरों को आज न्यूनतम मजदूरी वेतनमान तक नहीं मिलता जो कहीं ना कहीं मजदूरों के साथ बड़ा छलावा है उन्होंने कहा कि लाखों मजदूर काम करते हैं, उन्हें न्यूनतम मजदूरी तक नहीं मिल रही है. सैंकड़ों मजदूरों को बोनस और छुट्टी का पैसा तक नहीं दिया जाता है.
उन्हें भविष्य निधि और ईएसआई तक का लाभ नहीं मिलता है. उन्हें ठेकेदारों के अधीन काम दिया जाता है ,जो जमकर शोषण करते हैं. आज इस क्षेत्र में अमलगम स्टील, आधुनिक पावर और नीलाचल जैसी कंपनियां तो स्थापित है ,लेकिन वहां भी कार्यरत मजदूरों की स्थिति में कोई सुधार नहीं है। पूर्व विधायक ने कहा कि कांड्रा ग्लास वर्क्स कंपनी, जेएमटी ऑटो लिमिटेड, बल्लभ स्टील जैसी बड़ी कंपनियां बंद हो गई और मजदूरों को उनका बकाया तक नही मिल सका, वही किसान मजदूर यूनियन के नेता पूर्व मुखिया सोखेन हेम्ब्रम ने कहा कि कारखाना के मजदूरों के साथ कृषि मजदूरों की भी समस्याएं हैं, उनका शोषण होता है. उन्हें जगाने की जरूरत है. इस मौके पर मजदूर नेता एसएन सिंह ने भी मजदूरों की समस्याओं को रखा.सभा को होनो सिंह मुंडा, प्रकाश राजू, धर्मेंद्र कुमार, रामु मुर्मू, भगवान सिंह, आशीष दास, सुनील सिंह, महेश्वर महतो ने भी संबोधित किया. सभा का संचालन कांग्रेस नेता जगदीश नारायण चौबे द्वारा किया गया.