1

Adityapur:आदित्यपुर आशियाना कॉम्पलेक्स के थर्ड फ्लोर पर अल्कालैब प्राइवेट लिमिटेड, जमशेदपुर द्वारा स्थापित ट्रांसफॉर्मर ऑयल टेस्टिंग प्रयोगशाला का उदघाटित हुआ.

ये भी पढ़ें:- Adityapur new industrial organization ISRO: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में नया औद्योगिक संगठन इसरो का गठन, रूपेश कतरियार बने प्रथम अध्यक्ष

उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद अतिथि

उद्घाटन टाटा स्टील लिमिटेड, जमशेदपुर के इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस प्रमुख अनुराग सक्सेना ने किया. यह प्रयोगशाला 10,000 वर्ग फुट में फैली हुई है और 90 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करती है. मौके पर टाटा स्टील लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड, जुस्को आदि के अधिकारी और आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के प्रमुख उद्योगों के प्रमुख उपस्थित थे. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री सक्सेना ने महंगे ट्रांसफॉर्मरों को समय से पहले खराब होने से बचाने के लिए ट्रांसफॉर्मर ऑयल टेस्टिंग के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि ट्रांसफॉर्मर तेल का नियमित परीक्षण उच्च मूल्य वाले ट्रांसफॉर्मर का जीवनकाल बढ़ा सकता है और इसलिए सभी उपयोगकर्ताओं द्वारा इसे नियमित आधार पर किया जाना चाहिए. दुर्भाग्य से, अब तक जमशेदपुर में उद्योगों के लिए ट्रांसफार्मर तेल परीक्षण की यह सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध नहीं थी. इस दृष्टिकोण से, इस सुविधा की उपलब्धता जमशेदपुर और इसके आसपास के सभी उद्योगों के लिए काफी मददगार होगी. प्रयोगशाला में उद्योगों द्वारा सामान्य रूप से आवश्यक लगभग सभी विशेषताओं/मापदंडों का परीक्षण करने की क्षमता है. इस प्रयोगशाला को भारत सरकार के नेशनल ऐक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लैबोरेट्रीज (एनएबीएल) द्वारा भी मान्यता प्राप्त है, जिससे उच्च गुणवत्ता मानक का निरंतर स्तर सुनिश्चित होता है. उल्लेखनीय है कि  अल्कालैब प्राइवेट लिमिटेड, एक अग्रणी नेशनल ऐक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लैबोरेट्रीज (एनएबीएल) कैलिब्रेशन और ट्रांसफार्मर आयल टेस्टिंग  एजेंसी है, जो पूर्वी भारत में 30 से अधिक वर्षों से उद्योगों को सेवा दे रही है. वर्ष-2015 में उन्होंने ट्रांसफार्मर, रिले, ब्रेकर, इलेक्ट्रिकल मीटर आदि जैसे बिजली आपूर्ति और वितरण उपकरणों का विद्युत परीक्षण शुरू किया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version