आदित्यपुर: झारखंड सरकार द्वारा अस्पष्ट स्थानीय नीति के साथ उद्योगों में 75% स्थानीय रोज़गार बहाली के फैसले के विरुद्ध राँची उच्च न्यायालय में केस दर्ज कर, उद्योगों को एक बड़ी राहत दिलाने की कोशिश की की जा रही है यह जानकारी लघु उद्योग भारती के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्वोत्तर भारत के प्रभारी ओमप्रकाश मित्तल ने दी।
ये भी पढ़े: Saraikela LUB executive extension: ज्ञानचंद्र जयसवाल को लघु उद्योग भारती सरायकेला-खरसावां जिला का कमान

आदित्यपुर में लघु उद्योग भारती की प्रांतीय बैठक रविवार को आदित्यपुर के निजी होटल में जिला अध्यक्ष ज्ञानचंद्र जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में लघु उद्योग भारती के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्वोत्तर भारत के प्रभारी ओमप्रकाश मित्तल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी इंदर अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष विजय छापरिया शामिल हुए। इस बैठक में झारखंड प्रदेश के रांची, रामगढ़, बोकारो तथा सरायकेला खरसावां जिला के लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी शामिल हुए थे। बैठक में लघु उद्योग भारती द्वारा पूर्व में किए कार्यकलापों को रखा गया, वहीं संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार किया गया। उद्यमियों के लिए जेएएम और ईएसआईसी के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह के सेमिनार का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। वहीं जीएसटी और फाइनेंस में आ रही समस्याओ को दुरुस्त करने को लेकर मंथन किया गया। इसके अलावा जमशेदपुर इकाई में संगठनात्मक गतिविधि बढ़े इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया गया। संगठन विस्तारीकरण को लेकर बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय हुआ।

