Adityapur: आदित्यपुर के शेरे पंजाब जमशेदपुर में खुला झारखंड का सबसे बड़ा लैक्मे एकेडमी।और इसका उद्घाटन मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी के अध्यक्ष मोहित मुनका के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लैक्मे एकेडमी के ईस्ट जोन के रीजनल हेड शुभाशीष महापत्रो और एच आर अनन्या भी उपस्थित थी।

 

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के दो दिवसीय अधिवेशन में आशुतोष काबरा को मिला सर्वश्रेष्ठ प्रांत संयोजक का अवॉर्ड

 

उद्घाटन के अवसर पे एकेडमी के संचालिका दीपिका कुमारी ने बताया कि इस लैक्मे एकेडमी पे ब्यूटी से संबंधित सारे कोर्सेज करवाए जाते है, जैसे स्किन, मेकअप, ब्यूटी थैरेपी, कॉस्मेटोलॉजी,नेल आर्ट,हेयर,मेंस बार्बरिंग,आई लैशेस एक्सीटेंशन आदि के कोर्सेज करवाए जाते है। यहां पहले आए 20 स्टूडेंट्स को फीस में आकर्षक ऑफर दिए जायेंगे और कोर्स के बाद प्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध की जायेगी। संचालिका दीपिका कुमारी ने बताया कि अकादमी के द्वारा कोर्स के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा जहां वे मेट्रो सिटी की तरह ब्यूटी एक्सपर्ट बनकर स्वरोजगार कर सकेंगे इसके अलावा अकादमी से प्लेसमेंट भी कराया जाएगा.

http://झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के दो दिवसीय अधिवेशन में आशुतोष काबरा को मिला सर्वश्रेष्ठ प्रांत संयोजक का अवॉर्ड

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version