1

Adityapur:गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग का आदित्यपुर में ऑटो क्लस्टर सभागार में रंगारंग कार्यक्रम के बीच वार्षिक लैंप लाइटिंग तथा ओथ टेकिंग सेरिमनी का भव्य आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की शुरुआत एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की नर्सिंग सुप्रीटेंडट सोनाली बिन्द तथा एमजीएम स्कूल ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल लक्ष्मी श्रीवास्तव, पूर्व सीएमओ डॉ. अखिलेश सिंह, ब्रह्मानंद अस्पताल के एचआर हरि नैयर, डीएवी शिक्षा दीप रांची के चेयरमैन डॉक्टर शिवनंदन पाठक तथा कॉलेज के निदेशक संतोष गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रशिक्षु छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य व गीत प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम हर साल देश के सभी नर्सिंग स्कूलों में दुनिया की पहली नर्स मानी जाने वाली के फ्लोरेंस नाइटेंगल की स्मृति में आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर यहां पढ़ाई कर रही प्रशिक्षु नर्सों ने सामूहिक रूप से सेवा भाव का संकल्प लिया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि नर्सिंग का काम सेवा भाव का सबसे अनूठा कार्य है। उन्होंने यहां प्रशिक्षण पा रही प्रशिक्षुओं से कहा कि वे लगन के साथ प्रशिक्षण पूरा करें और अपने सेवा काल में जहां भी सेवा देने का अवसर मिले, वहां समर्पित सेवा का सर्वोच्च उदाहरण पेश करें। इस मौके पर गांधी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक संतोष गुप्ता तथा प्राचार्य रोजलिन सुरीन ने लैंप लाइटिंग की महत्ता पर प्रकाश डाला। इसके बाद 2024-25 बैच की नर्सिंग छात्राओं को कैप पहनाया गया फिर अतिथियों ने उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपने संबोधन में एमजीएम स्कूल ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य लक्ष्मी श्रीवास्तव कहा कि अस्पताल में मरीज के पास हर वक्त नर्स ही रहती है। उस पर मरीजों की सेवा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है।

इस अवसर पर नर्सिंग छात्राओं ने गीत-संगीत व नृत्य की प्रस्तुति कर शमां बांध दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने पहले स्वागत गान व गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। इसके बाद नृत्य-संगीत का दौर दो घंटे तक चला। लक्ष्मी गुप्ता,  बबिता साहू, चंद्रजीत यादव, शमशेर आलम, इरफान, अंकिता सिंह, बलजीत कौर, स्वीटी, एडमिन हेड डॉक्टर रंजन बोस, संध्या साहू, मृणालि हेंब्रम, साथी महता आदि का योगदान रहा।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version