आदित्यपुर: सरायकेला जिला एसपी ऋषभ झा ने मंगलवार की देर रात को आदित्यपुर थाने पहुंचकर वहां औचक निरीक्षण किया। एसपी को अचानक थाने में देख स्टाफ हक्का बक्का रह गया। इस दौरान एसपी ऋषभ झा ने आधी रात को आदित्यपुर थाने पहुंचकर वहां औचक निरीक्षण किया।
एसपी को अचानक थाने में देख स्टाफ हक्का बक्का रह गया। आगामी होली और शबे बारात लेकर देर रात एसपी आदित्यपुर थाने पहुंचे थे। इस दौरान आदित्यपुर थाने में रात्रि में डयूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों से जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान थाना के महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन किया। साथ ही थाना स्टाफ को रात्रि में किसी भी प्रकार की घटना घटित होने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसपी मालखाना के दस्तावेजों को खंगाला, वहीं ट्रैफिक विभाग द्वारा किया प्रकार से जुर्माना वसूला जाता है उसकी जानकारी के साथ साथ उनके अभिलेखों की भी जांच किया। समाचार लिखे जाने तक एसपी आदित्यपुर थाना का निरीक्षण कर रहे है। सादे लिबास में अचानक आदित्यपुर थाना पहुंचे पुलिस अधीक्षक को आदित्यपुर थाना में तैनात पुलियाकर्मीयो ने पहचाना भी नहीं। जैसे ही पता चला की जिले के नए प्रभारी पुलिस कप्तान है, पुलिस अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। आनन फानन में थानेदार समेत सभी पुलियाकर्मी एक -एक कर उनके सामने पेश होने लगे। पुलिस अधिक्षक ने थानेदार समेत सभी अधिकारियों को कार्यप्रणाली में बदलाव लाने का निर्देश दिया है। वहीं सूत्रों की माने तो अनियमितता को लेकर थानेदार समेत कई अफसरों पर गाज गिर सकती है।
चोरी रोकने हॉटस्पॉट होंगे चिन्हित
अवैध मादक पदार्थ खरीद बिक्री- रोक लगाने के साथ .चोरी के मामलों रोके जाने को लेकर एसपी ऋषभ झा ने विशेष फोकस किया है. उन्होंने बताया कि दोनों ही मामलों पर हॉटस्पॉट चिन्हित किए जा रहे हैं. ताकि उन क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर अपराध रोके जा सके.