आदित्यपुर- गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र में घूम रहे तेंदुए के तीन दिन बाद भी पकड़ में नहीं आने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है, वहीं जिला प्रशासन एवं वन विभाग की नींद उड़ी हुई है, वन विभाग द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में घूम रहे तेंदुए के पकड़ने को लेकर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है, इस बीच 17 मार्च सुबह 9:44 मिनट पर तेंदुए की गाय से टक्कर होने का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

 

Adityapur leopard Helpline number: आदित्यपुर- गम्हरिया में तेंदुआ दिखे तो फौरन इन नंबरों पर सूचना दें, रात को बेवजह घर से बाहर न निकले, वन विभाग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

 

रविवार 17 मार्च को सुबह 9:29 पर सबसे पहले तेंदुआ आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र पेज एक स्थित आरसीबी प्लांट 1 में देखा गया था, इसके बाद से तेंदुआ कई अन्य कंपनी के आसपास घूमता सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया है। इधर 3 दिन बीतने के बाद भी तेंदुए का कोई पता नहीं चल सका है, जिससे वन विभाग अलर्ट है। 17 मार्च रविवार सुबह 9:44 पर फेज 1 स्थित एक कंपनी के बाहर सड़क पर तेंदुए की गाय से टक्कर होने की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें साफ दिख रहा है कि तेंदुआ सड़क से सीधा जा रहा है, जबकि सड़क पर बैठे गाय और बछड़े ने तेंदुए को देखकर दौड़ लगाई, जिससे गए की टक्कर तेंदुए से हुई। बावजूद इसके तेंदुए ने गाय को खरोचा तक नहीं। और सीधा भाग खड़ा हुआ, हालांकि रविवार 17 मार्च के बाद तेंदुए का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त नहीं हो सका है।

 

तीन दिनों तक भूखा रह सकता है तेंदुआ

 

वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि जंगली तेंदुआ तीन दिनों तक भूखा रह सकता है। रविवार के बाद से मंगलवार तक उसकी कोई गतिविधि नहीं देखी है, जिससे वन विभाग के मन में शंका है कि तेंदुआ क्षेत्र से बाहर भी जा सकता है हालांकि इसका कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है। वन विभाग द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है, जिसमें कई तकनीक का प्रयोग किया गया है, वही गाय से टक्कर होने के बात पर वन विभाग द्वारा बताया गया कि तेंदुए को गाय से खतरा नहीं दिखाने पर संभवत उसने हमला नहीं किया हैं।

http://Adityapur leopard Helpline number: आदित्यपुर- गम्हरिया में तेंदुआ दिखे तो फौरन इन नंबरों पर सूचना दें, रात को बेवजह घर से बाहर न निकले, वन विभाग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version