आदित्यपुर- गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र में रविवार से घूम रहे तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है, लोग भय के माहौल में जी रहे हैं ,वहीं मंगलवार को केरला पब्लिक स्कूल बंद होने के बाद लोगों में डर का माहौल बढ़ गया है, इस बीच जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा तेंदुए को पकड़ने के उद्देश्य से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

इसे भी पढ़े:-

Adityapur RSB Plant Leopard Update: घायल तेंदुआ आरएसबी प्लांट 1 में अब भी मौजूद, वन विभाग का ड्रोन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी ,जाने कहां से प्लांट पहुंचा तेंदुआ ?

 

आम सूचना

सर्वसाधारण को एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि दिनांक 17.03.2024 को गम्हरिया स्थित RSB Unit #1 कम्पनी में एक तेन्दुआ देखा गया है, जिसके उपरान्त वन विभाग के द्वारा बचाव अभियान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उक्त अभियान के संपन्न होने तक गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र एवं उसके आस पास अवस्थित सभी औद्योगिक इकाईयों एवं रिहायशी इलाकों में कार्यरत एवं रहने वाले लोगों से अनुरोध है कि रात्रि के समय अनावश्यक घर से बाहर ना निकले तथा अकेले न घूमे। यदि अति आवश्यक होतो 2-3 की संख्या में या चौपहिया वाहन का प्रयोग करें। किसी भी व्यक्ति को यदि तेन्दुए के बारे में कोई सूचना प्राप्त हो तो अविलम्ब निम्न मोबाईल नं० पर संपर्क कर जानकारी साझा करें :-

 

1. 9412996824- वन प्रमंडल पदाधिकारी, सरायकेला वन प्रमंडल

 

2. 9771283269- वन क्षेत्र पदाधिकारी, सरायकेला प्रक्षेत्र

 

3. 9155573176- वनपाल, देवेन्द्र नाथ टुडु

 

4. 9956482889- वनपाल, सुनिल कुमार महतो

 

5. 9608193015- सहायक, प्रेम चन्द्र कुम्भकार

http://Adityapur RSB Plant Leopard Update: घायल तेंदुआ आरएसबी प्लांट 1 में अब भी मौजूद, वन विभाग का ड्रोन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी ,जाने कहां से प्लांट पहुंचा तेंदुआ ?

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version