Adityapur: नववर्ष के पहले दिन सड़क दुर्घटना में

आदित्यपुर बाबा आश्रम के 6 युवाओं की मौत से मर्माहत केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के निर्देश पर आदित्यपुर एमआईजी सार्वजनिक काली पूजा कमेटी का वार्षिक मिलन सह लिट्टी पार्टी कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है, यह जानकारी पूजा कमेटी के अध्यक्ष और भाजपा सिमडेगा जिला प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने दी है।

इसे भी पढ़े:-

Adityapur Arjun Munda consolation: सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कहा से युवाओं का असामायिक निधन राष्ट्र के लिए भी है क्षति

बुधवार को आदित्यपुर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आदित्यपुर के बाबा आश्रम निवासी 6 युवाओं के सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन पर अर्जुन मुंडा द्वारा परिजनों से मिलकर सांत्वना देने के बाद ,काली पूजा कमेटी को निर्देशित किया गया कि आगामी 7 जनवरी को आयोजित हो रहे विशाल मिलन समारोह सह लिट्टी पार्टी कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया जाए, शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए 1000 कार्ड बांटे गए थे. इस कार्यक्रम में धनबाद सांसद पीएन सिंह, पटना से पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, विधायक बिरंची नारायण, पूर्व सांसद रविन्द्र राय, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, सांसद विद्युत महतो आदि आने वाले थे. लेकिन इस हृदय विदारक घटना के चलते संपूर्ण कार्यक्रम को फिलहाल रद्द किया गया है, शैलेंद्र सिंह ने बताया कि एमआईजी सार्वजनिक काली पूजा कमेटी पूजा आयोजन के साथ सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है. कोरोना कल में लोगों को अनाज उपलब्ध कराने से लेकर कमेटी के कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता के निधन के पश्चात उनके पुत्र के पढ़ाई का पूरा खर्च भी उठा रही है, इन्होंने बताया कि जल्द ही सार्वजनिक काली पूजा कमेटी के सदस्य मृत सभी युवाओं के परिजनों से मिलकर उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगे, इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष समरेंद्र प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव उपस्थित थे.

http://Adityapur Arjun Munda consolation: सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कहा से युवाओं का असामायिक निधन राष्ट्र के लिए भी है क्षति

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version