सरायकेला: आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को बढ़त दिलाने और भाजपा प्रत्याशी के जीत सुनिश्चित करने लोजपा कार्यकर्ता, पार्टी कैडर चुनावी मैदान में उतरेंगे, यह बातें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय सचिव भुवनेश्वर लोहार ने आदित्यपुर आगमन के दौरान बैठक में मौके पर कही।

इसे भी पढ़े:-

Saraikela Lok Sabha Elections: सरायकेला-खरसावां जिले में 13 व 25 मई को लोकसभा चुनाव ,आदर्श आचार संहिता का होगा अनुपालन: उपायुक्त

 

लोजपा (राम विलास) राष्ट्रीय सचिव भुवनेश्वर लोहार दिल्ली में चिराग पासवान से लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर मुलाकात कर झारखंड भ्रमण पर हैं, इसी कड़ी में रविवार को ये सरायकेला जिले के आदित्यपुर पहुंचे. जहां प्रदेश सचिव मनोज पासवान के नेतृत्व में श्री लोहार का जोरदार स्वागत किया गया, सर्वप्रथम दलितों के मसीहा के नाम से प्रसिद्ध स्वर्गीय राम विनय पासवान के आदित्यपुर थाना रोड स्थित प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, इसके बाद इन्होंने आदित्यपुर पार्टी कार्यालय में लोजपा पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। इस मौके पर इन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के जीत सुनिश्चित को लेकर लोजपा के कार्यकर्ता भी चुनावी मैदान में एनडीए के समर्थन में प्रचार- प्रसार करेंगे .

इन्होंने बताया कि भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है, बैठक में मुख्य रूप से पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम जी प्रसाद ,प्रदेश सचिव मनोज पासवान ,जिला अध्यक्ष रंजीत पांडे ,पूर्वी जिला अध्यक्ष बृज मोहन सिंह , आदित्यपुर महानगर अध्यक्ष पंकज कर्ण, पूर्वी जिला उपाध्यक्ष अनिल पासवान, जिला महासचिव कर्ण पासवान, राणा राउत जिला उपाध्यक्ष सरायकेला, जिला सचिव नवल पासवान, रंजन सिंह जिला उपाध्यक्ष, दीपक कुमार सिंह जिला सचिव, कार्यकर्ता गण कुंदन थापा, गोपी जी, सतीश कुमार, सूरज पाल, सुभम कुमार सिंह, संतोष पासवान, मनीष कुमार मौजूद थे।

http://Saraikela Lok Sabha Elections: सरायकेला-खरसावां जिले में 13 व 25 मई को लोकसभा चुनाव ,आदर्श आचार संहिता का होगा अनुपालन: उपायुक्त

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version