Adityapur: ब्राह्मण सांस्कृतिक विचार मंच सरायकेला-खरसावां के द्वारा भगवान श्री परशुराम जी के अवतरण दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम का आयोजन आदित्यपुर स्थित एसिया भवन में आयोजित किया गया। जिसमें सामाजिक एवं संगठन की एकजुट पर बल दिया गया।

विज्ञापन

कार्यक्रम की शुरूआत भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। मौके पर सम्मानित अतिथियों में रिटायर्ड डीएसपी कमल किशोर पांडे, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंबुज पांडे, डॉ पवन पांडे, वीरेंद्र तिवारी, डीके मिश्रा, संत कुमार पांडे मौजूद रहे। जहां इन वक्ताओं ने भगवान श्री परशुराम जी के कृत, जीवनी और संदेश को लोगों के बीच रखा। इस मौके पर मौजूद अतिथि अंबुज कुमार पांडे ने कहा कि भगवान परशुराम केवल ब्राह्मण समाज के लिए नहीं बल्कि पूरे सृष्टि के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ने असुरों का नाश कर समाज में अमन ,शांति ,भाईचारे को बढ़ाया। ठीक उसी प्रकार ब्राह्मण समाज भी आज सामाजिक एकता पर बल दे रहा है। अंबुज कुमार ने कहा कि परशुराम जी के कृतियों को अपनाकर हम सामाजिक बुराइयों को दूर कर सकते हैं। इन्होंने कहा कि आज समाज में दुष्ट शक्तियां मौजूद हैं, जो पहलगाम जैसे विध्वंसकारी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसे हम सब को मिलकर खत्म करना है। कार्यक्रम में मौजूद रिटायर्ड डीएसपी कमल किशोर पांडे ने भगवान परशुराम जी के जीवनी को नमन करते हुए सामाजिक एकता एवं समरसता पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम में मौजूद अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार लोगों के बीच साझा किये। कार्यक्रम के समापन पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया आयोजन सफल बनाने में मुख्य रूप से धर्मेंद्र कुमार तिवारी, रामशंकर पांडेय, अजय ओझा, चंदू मिश्रा, सतीश मिश्रा, केश्वर मिश्र, जितेंद्र शुक्ला, ललन शुक्ला, प्रवीण कुमार, इंदरजीत तिवारी, अखिलेश तिवारी, अनिल पांडेय आदि का योगदान रहा।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version