Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओल्ड एम 47 में रविवार को हुए ट्रिपल मर्डर केस मामले का अनुसंधान करने सोमवार शाम सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे. जहां एसडीपीओ ने मृतक इमानवेल टेरला(51) के कमरे का बारीकी से जांच किया.
 हरविंदर सिंह, एसडीपीओ
पुलिस टीम के साथ जांच करने पहुंचे एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृत पति -पत्नी के बीच संबंध ठीक-ठाक चल रहे थे. बावजूद इसके पति द्वारा नृशंस हत्या करना गंभीर अनुसंधान का विषय है. इन्होंने बताया कि पुलिस फिलहाल इमानवेल टेरला के द्वारा ही पत्नी एनिमा ऐरे(47) पुत्र अंकन(10) की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या करना मान रही है. इन्होंने बताया कि मामले की जांच सभी एंगल से की जाएगी. वही आगे फॉरेंसिक टीम बुलाकर भी घटनास्थल की बारीकी से जांच होगी. एसडीपीओ की माने तो मामले में अब तक कोई विशेष जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है. इधर मृतक पति -पत्नी और पुत्र का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद तीनो के शव को लातेहार जिला अंतर्गत गारू प्रखंड परिजनों द्वारा ले जाने के बात पुलिस द्वारा बतायी गई है।
आदित्यपुर ईएसआई अस्पताल के कर्मी स्तब्ध
मृत नर्स एनिमा ऐरे(47) की मौत से आदित्यपुर ईएसआई अस्पताल के कर्मी भी शोकाकुल है. अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉक्टर निरोज़ कुजूर ने बताया कि एनिमा ईएसआई अस्पताल आदित्यपुर में सीनियर सीनेट सिस्टर के पद पर कार्यरत थी और सभी कार्य बखूबी करती थी.अस्पताल के इंडोर पेशेंट की बखूबी देखभाल करना एनिमा की आदत में शुमार था.इन्होंने बताया कि पूर्व में भी एनिमा का ट्रांसफर रांची हुआ था जिसे कम स्टाफ होने की बात कहकर रुकवाया गया था.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version