Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में प्रस्तावित 400 करोड़ की वृहद जलापूर्ति योजना के समय से पूरा नहीं होने के विरुद्ध सामाजिक संगठन जन कल्याण मोर्चा और अधिवक्ता संघ के द्वारा संयुक्त रूप से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को जियाडा भवन के समक्ष पटेल चौक पर एक दिवसीय महाधरना दिया ।धरना की अध्यक्षता मोर्चा के संरक्षक और अधिवक्ता ओमप्रकाश ने किया.

ओमप्रकाश , संरक्षक
पीने के पानी के लिए महा धरना कार्यक्रम मे आदित्यपुर नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन वे नहीं आ सके। नगर निगम क्षेत्र में प्रस्तावित 395 करोड़ की योजना के समय से पूरा नहीं होने के चलते इस साल भी गर्मी में लोगों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ेगा. वर्ष 2019 में प्रारंभ की गई उक्त योजना को वर्ष 2023 मई तक पूरा किया जाना था। लेकिन जलापूर्ति योजना पर अब तक केवल 30% काम हुआ है. ओम प्रकाश ने कहा कि अधिकारियों की अनदेखी और कमीशन खोरी के चलते योजना लंबित है. धरना कार्यक्रम को ओमप्रकाश के अलावा पार्षद नीतू शर्मा, कॉमरेड के के त्रिपाठी, जेडीयू नेत्री शारदा देवी, कामरेड लिली दास, पार्षद मालती देवी, पार्षद पांडी मुखी, नाजिर हुसैन ने भी संबोधित किया।
वन विभाग एनओसी के चलते आधार में योजना
संपूर्ण आदित्यपुर नगर निगम में प्रस्तावित योजना में वन विभाग से एनओसी प्राप्त करना सबसे बड़ी अड़चन है ।उक्त योजना में 480 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाए जाने के तहत 390 किलोमीटर तक पाइप लाइन बिछाई जा चुका है। केवल 90 किलोमीटर पाइप लाइन बिछड़ जाना बाकी है. इसमें 70 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने के कार्य को एनओसी प्राप्त नहीं है।इसके अलावा दो पानी टंकी और 2 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण मे भी वन विभाग के एनओसी के कारण अधर में लटका है।
मेयर ने विभागीय सचिव को पत्र लिखकर कराया है अवगत
महत्वकांक्षी जलापूर्ति योजना विलंब होने के चलते आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव ने पूर्व में ही नगर विकास विभाग के सचिव को पत्र के माध्यम से योजना लेट लतीफ होने का ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने बताया कि एजेंसी द्वारा कार्य धीमा किए जाने पर भी आपत्ति जतायी है। विभागीय सचिव को पत्र लिखकर एनओसी प्राप्त करने में भी सहायता प्रदान करने की मांग की है।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version