Adityapur:आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित शर्मा बस्ती रेलवे ट्रैक किनारे बीते 4 महीने से क्षतिग्रस्त जलापूर्ति पाइपलाइन निर्माण में रेलवे की एनओसी बाधक बनी है। इस बीच जिंदल एजेंसी के अनदेखी का खामियाजा 4 महीने से आदित्यपुर की जनता भुगत रही है।

तकरीबन 4 माह पूर्व रेलवे द्वारा ट्रैक निर्माण कार्य के दौरान आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में  जलापूर्ति पाइप को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद से आदित्यपुर 1 क्षेत्र के लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। इस समस्या से जूझ रहे आदित्यपुर बस्ती के लोगों का सब्र बुधवार को टूट पड़ा। सैकड़ो की संख्या में लोग शर्मा बस्ती पाइपलाइन क्षतिग्रस्त स्थल पर पहुंचे। जहां विरोध के बाद आदित्यपुर नगर निगम की उपनगर आयुक्त पारुल सिंह, जिंदल एजेंसी के अधिकारी रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे। रेलवे द्वारा ट्रैक के नीचे से गुजरे क्षतिग्रस्त पाइपलाइन निर्माण की एनओसी नहीं दिए जाने के चलते कार्य बाधित है। तय किया गया है कि गुरुवार को दोबारा क्षतिग्रस्त पाइपलाइन स्थल का निरीक्षण करने के बाद रेलवे द्वारा कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब हैं चार महापूर्व से क्षतिग्रस्त पाइपलाइन निर्माण को लेकर जिंदल एजेंसी द्वारा भी कोई पहल नहीं की गई थी।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version