आदित्यपुर: नववर्ष के शुभ अवसर पर आदित्यपुर-2 स्थित ईच्छापुर के इंद्रलोक अपार्टमेंट में गुरुवार की शाम भक्ति और श्रद्धा के रंग में डूबी रही।
पिछले 14 वर्षों की परंपरा को जीवंत रखते हुए, इस साल भी भव्य ‘माता का जागरण’ आयोजित किया गया। भक्ति का यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज और भक्तिपूर्ण भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस धार्मिक अनुष्ठान का नेतृत्व टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर प्रमोद कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजन और जोत प्रज्ज्वलन के साथ हुई। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत देवी गीतों पर लोग झूमने को मजबूर हो गए और पूरा वातावरण ‘जय माता दी’ के जयकारों से गुंजायमान रहा।
इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की, जिनमें नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार, कोषाध्यक्ष आमोद दूबे, और उपाध्यक्ष राजीव चौधरी मुख्य रूप से शामिल थे। इनके अलावा संजीव तिवारी, हरिशंकर और हिंदुस्तान मित्र मंडल के छकन जी ने भी माता के दरबार में माथा टेका।
कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। आयोजक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि यह आयोजन आपसी भाईचारे और सुख-समृद्धि की कामना के उद्देश्य से हर साल नववर्ष के स्वागत में किया जाता है।
http://आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में 16–17 जनवरी को दो दिवसीय भव्य ‘रक्षा एक्सपो’ का आयोजन


