Adityapur: आदित्यपुर -2 आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत वास्तु विहार से सटे मोती नगर के लोगों को अब अपने मोहल्ले में ही सुलभ तरीके से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही लोगों को सस्ते दर पर दवाइयां उपलब्ध कराए जाएंगे।

ये भी पढ़े: Adityapur Dr.Op Aanand Acivmemt: डॉ ओपी आनंद की नई उपलब्धि,अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुआ रिसर्च पेपर


आदित्यपुर दो मोती नगर रोड नंबर 4 में निशु मेडिकल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट शॉप शुरुआत की गई है। सावन के पहले सोमवारी के उपलक्ष पर इस मेडिकल शॉप का पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सेवानिवृत डीएसपी अरविंद कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगो को मेडिकल सुविधा उपलब्ध होने से उन्हें सहूलियत होगी। इन्होंने दुकान की प्रोपराइटर संजना दास को शुभकामनाएं दी। मौके पर मौजूद भाजपा नेता सतीश शर्मा ने कहा कि इससे पूर्व मोती नगर के लोगों को दूरी तय कर आदित्यपुर रोड नंबर 4 में चिकित्सा एवं दवा के लिए जाना पड़ता था. इन्हें अब अपने घर के पास ही सस्ते सुलभ दर पर चिकित्सा सुविधा और दवाइयां उपलब्ध होगी। इस मौके पर सचिन शर्मा, मुकेश सिंह ,किशन प्रधान ,शंकर दास ,अरविंद कुमार सिंह, पूनम सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version