Adityapur Minister is strict on illegal business: आदित्यपुर में अवैध कारोबार रोकथाम मामले को लेकर मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिखाई गंभीरता, कहा संज्ञान में मामला आने पर होगी कार्रवाई
Saraikela: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में लगातार अवैध कारोबार संचालित होने के मुद्दे पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सह सरायकेला जिला प्रभारी बन्ना गुप्ता ने गंभीरता दिखाई है. एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक सवाल के जवाब में बताया कि अवैध कारोबार संबंधित मामले संज्ञान में आने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
मंत्री बन्ना गुप्ता कांग्रेस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने आदित्यपुर पहुंचे थे, जहां पत्रकारों से इन्होंने कई मुद्दों पर बात की, आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अवैध स्क्रैप धंधे संचालित होने, कई स्थानों से अवैध बालू उठाव समेत सरकारी जमीन की दलालों द्वारा खरीद- बिक्री संबंधित मामलों पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि, फिलहाल इस संबंध में इन मुद्दों से जुड़ा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है ,यदि मीडिया द्वारा इन मामलों को प्रमुखता से उठाया जाता है, तो निश्चित तौर पर जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करेंगे कि वैसे तमाम तरह के अवैध/ धंधे जो आदित्यपुर थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं उसे अभिलंब रोका जाए.
अवैध बालू उठाव का खेल बदस्तूर जारी
आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर अवैध बालू का उठाव धड़ल्ले से जारी है, जिसमें प्रमुख रूप से खरकई नदी तट स्थित सालड़ीह घाट से रात के अंधेरे में मजदूरों को काम पर लगाकर बोरे में भरकर बालू उठाव किया जा रहा है, इसके अलावा जयप्रकाश उद्यान नदी घाट जहां तकरीबन 10 महीने पूर्व पुलिस द्वारा रेड कर अवैध बालू उठाव करते 6 ट्रैक्टरों को ज़ब्त किया गया था उसी स्थान पर दोबारा से रात के अंधेरे में चोरी छुपे बालू उठाव का खेल शुरू हो चुका है।