सरायकेला: काली पूजा और दीपावली यह ऐसे पर्व हैं जिसमें लोगों की गाड़ी आस्था है आज शहर से लेकर गांव जगमगा उठे हैं आमिर से लेकर गरीबों के घर भी रोशनी में जगमगा रहे हैं त्योहारों के इस उत्साह में सभी खुशी-खुशी समाहित हैं यह कहना था झारखंड सरकार के आदिवासी एवं कल्याण मंत्री चंपल सोरेन का

झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चैंपेश्वर और दीपावली की देर रात आदित्यपुर में आयोजित हो रहे काली पूजा पंडाल उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचे जहां उन्होंने आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित सार्वजनिक काली पूजा पंडाल का फीता काटकर उद्घाटन किया इस मौके पर मंत्री ने समस्त राज्य वीडियो को काली पूजा दीपावली बांधना सोहराय की शुभकामनाएं दी मंत्री ने कहा कि दीपावली से लेकर सोहराय पर्व सभी लोगों के लिए आनंदित और उत्साह भरा रहता है सभी घरों में दिए जलते हैं सभी अपने तरीके से त्योहारों को मना कर परिवार में खुशियां बांटते हैं.

मंत्री ने मां काली के आराधना करते हुए समस्त देश एवं राज्य वीडियो के कल्याण की कामना की. इस मौके पर मंत्री चंपल सोरेन के साथ समाजसेवी शेखर दे भी उपस्थित थे , इसके अलावा सम्मानित अतिथियों में आरके सिंह बबलू सोरेन झमरु पूर्व जिला अध्यक्ष रंजीत प्रधान मौजूद रहे उद्घाटन समारोह का संचालन अध्यक्ष पवित्र बर्मन उर्फ गोरादा ने किया, समारोह कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता नरेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया इस मौके पर कोषाध्यक्ष मानिक दास, महासचिव सुनील सिंह संरक्षक अनजान दास सुशील मंडल आदि उपस्थित रहे.

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version