Adityapur:आदित्यपुर सीतारामपुर डैम के पास मीरूडीह चौक पर स्थित सिद्धू-कान्हू प्रतिमा के समक्ष 30 जून हूल दिवस के उपलक्ष पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने वीर शहीद सिद्धू- कान्हू, चांद -भैरव को याद करते हुए नमन किया।

ये भी पढे: विश्व आदिवासी दिवस को लेकर हुआ ग्रामसभा, पारंपरिक ड्रेस में स्त्री पुरुष और बच्चे मिलकर ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस की शक्ल में पहुंचेंगे एसोसीएशन ग्राउंड

मीरुदडीह चौक पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा

मीरूडीह चौक स्थिति सिद्धू कान्हू प्रतिमा के समक्ष आयोजित हुए श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से भाजपा के वरीय नेता बास्को बेसरा, डॉक्टर बेसरा समेत बुधराम बेसरा के नेतृत्व में लोगों ने वीर शहीदों को याद किया। इस उपलक्ष पर उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि विद्रोह आदिवासियों की संघर्ष गाथा और उनके बलिदान को आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के छक्‍के छुड़ाने वाले नायकों को याद करने का खास दिन है। झारखंड में रण बांकुरे सिद्धो-कान्‍हो और चांद-भैरव को याद करते हुए अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह के प्रतीक के तौर पर हूल दिवस मनाया जाता है। इस उपलक्ष पर ग्रामीणों के बीच प्रसाद स्वरूप भोग का भी वितरण किया गया। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से सुमी बेसरा, बुधराम बेसरा, नायके सुदाम टुडु, फागु मार्डी, मधु मार्डी, रामेश्वर मार्डी, अकलू  गोराई, सुनील मंडल, लाल मोहन मार्डी, अग्नि बेसरा, मोहन महतो,राजेश महतो आदि उपस्थित रहे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version