Adityapur: 111 सेव लाइफ अस्पताल आदित्यपुर द्वारा चलाए जा रहे मिशन दस्तक कैंसर मिटाओ अभियान से कैंसर के प्रति जागरूकता में एक और कदम बढ़ाते हुए अस्पताल की टीम द्वारा संथाल परगना के जामताड़ा, दुमका एवं गोड्डा जिले में एक सप्ताह जागरूकता अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़े : 111 सेव लाइफ अस्पताल “मिशन दस्तक” के तहत करेगी कैंसर मरीजों की नि: शुल्क जांच
अभियान में दुमका के सांसद सुनील सोरेन ने साथ जुड़ते हुए मिशन दस्तक को यथा संभव सहायता का आश्वासन दिया ,उन्होंने अपने दुमका अवस्थित कार्यालय में भी मिशन दस्तक के जागरूकता अभियान को चलाने की बात कही, उन्होंने इस अभियान को सराहनीय कदम बताते हुए डॉक्टर ओ 0 पी 0 आनंद को इस प्रयास को धन्यवाद दिया तथा कहा कि इससे बहुत सारे गरीब मरीजों को लाभ मिलेगा. इस दौरान अभियान टीम द्वारा मिहिजाम्, जामताड़ा ,दुमका एवं गोड्डा के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता रैली निकाली गई तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से मरीजों को चयनित किया गया. जागरुकता टीम द्वारा मरीजों के परिजन को झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं  मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई . सप्ताह भर चले इस जागरूकता अभियान में 111 सेव लाइफ अस्पताल की ओर से डी एन  त्रिपाठी , कृष्णा महतो धनंजय कुमार , शैलेश महतो एवं नंदन कुमार सिंह शामिल थे।
ये भी पढ़े:111 वन सेव लाइफ अस्पताल के चेयरमैन डॉ ओपी आनंद का कार्डियक अरेस्ट से डेथ कॉज पेटेंट आवेदन स्वीकार, अमेरिकन रिसर्च इंस्टिट्यूट ने भी प्रदान की अनुमति
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version