1

Adityapur: श्री जगन्नाथ महाप्रभु रथ यात्रा को लेकर आदित्यपुर स्थित रेलवे कॉलोनी मंदिर में आयोजित भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा पूजन कार्यक्रम में शामिल होने जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू पहुंची। जहां इन्होंने पूजा अर्चना कर भगवान जगन्नाथ के दरबार में माथा टेका।

आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी स्थित जगन्नाथ मंदिर में आयोजित भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान विधायक पूर्णिमा दास साहू ने कहा की महाप्रभु जगन्नाथ झारखंड की जनता पर असीम कृपा दृष्टि बरसाये ताकि झारखंड के लोग खुशहाल रहे। वही सरकार और विपक्षी नेताओं पर चुटकी लेते हुए विधायक पूर्णिमा दास ने कहा कि भगवान जगन्नाथ सरकार में बैठे नेताओं को सद्बुद्धि दें। उन्होंने चुनाव से पूर्व महिलाओं को मईयाओ सम्मान देने की बात कही थी। जबकि वृद्धाओं को सम्मान देने के राशि को दुगना करने का वादा भी किया था ।लेकिन सभी वादे अधूरे हैं ऐसे में भगवान जगन्नाथ और जनता अगली बार जरूर अपना आशीर्वाद इस सरकार को देगी।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version