Adityapur: आदित्यपुर स्थित मॉर्निंग स्टार किड्स स्कूल में एक जुलाई मंगलवार को सुबह डॉक्टर डे मनाया गया.
नेशनल डॉक्टर्स डे पर टीएमएच नोआमुंडी टाटीबा गाँव में स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन


इस दौरान प्रमुख रुप से उपस्थित जाने माने डेंटिस्ट डॉक्टर विशाल लोधा ने स्कूल के बच्चों का डेंटल चेकअप किया. उल्लेखनीय है कि डॉक्टर लोधा को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. डॉ लोधा के साथ उनकी एसोसिएट निधि एकसरिया भी उपस्थित थी. इस दौरान डॉ लोधा ने बच्चों को दांत की सुरक्षा के लिए बहुत सारे अच्छे_अच्छे और सटीक उपाय बताया. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की प्रिंसिपल दीपाली दोकानिया, वाइस प्रिंसिपलऔर टीचर्स का योगदान सराहनीय रहा.